कारोबारी अब जल्द SMS से फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न
जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए एक नए और सरल फॉर्मेट को मंजूरी दी है. यह नया फॉर्मेट है मैसेज यानी एसएमएस के जरिए रिटर्न फाइल करने का है.
सरकार कारोबारियों को राहत देने के लिए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स)
रिटर्न दाखिल करने के प्रोसेस को आसान करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक, इसके लिए जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए एक
नए और सरल फॉर्मेट को मंजूरी दी है. यह नया फॉर्मेट है मैसेज यानी एसएमएस
के जरिये रिटर्न फाइल करने का है. आपको बता दें कि नए फॉर्मेट के तहत
कारोबारी एसएमएस से रिटर्न फाइल कर सकेंगे, जिन्होंने पूरी तिमाही के
दौरान किसी भी तरह की खरीद या सप्लाई नहीं की है और इसके चलते उन पर कोई
टैक्स नहीं बनता है. ऐसे कारोबारियों को निल फिलर्स कहा जाता है.
नए सिस्टम पर काम जारी- बिजनेस न्यूज फाइनेंशियल
एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, नए सिस्टम के आने से रिटर्न फाइलिंग के
टाइम में कटौती होगी. जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए नए फॉर्म्स के
ड्रॉफ्ट स्टेकहोल्डर्स के सुझाव के लिए सोमवार तक पब्लिक डोमेन पर
उपलब्ध करा दिए जाएंगे. नए रिटर्न फॉर्म टैक्सपेयर्स को अगले साल सितंबर
तक संशोधन कर सकने का विकल्प देंगे.
नया फॉर्म- वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी
काउंसिल ने पिछले हफ्ते नए रिटर्न फाइलिंग फॉर्म को मंजूरी दी थी. ये फॉर्म
मौजूदा GSTR-1 और GSTR-3B को रिप्लेस करेगा.रेवेन्यु डिपार्टमेंट की
योजना नए रिटर्न फाइलिंग सिस्टम को जनवरी 2019 से अमल में लाने की है.
Comments
Post a Comment